बेटे का इलाज कराने आए पिता ने डॉक्टर का मोबाइल चुराया

Father who came to treat the son stole the doctors mobile
बेटे का इलाज कराने आए पिता ने डॉक्टर का मोबाइल चुराया
चोरी बेटे का इलाज कराने आए पिता ने डॉक्टर का मोबाइल चुराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीमार बेटे का उपचार कराने आए एक पिता की नीयत खराब हो गई और चार्जिंग पर लगा डाॅक्टर का मोबाइल चुराकर ले गया। डॉ. क्षितिज लांडगे ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू चौधरी (30), सिद्धेश्वरी नगर, हुड़केश्वर निवासी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से डॉ. लांडगे का मोबाइल जब्त किया। आरोपी ने मोबाइल फोन चुराने के बाद उसे आर.एस. मोबाइल शाॅप में अपडेट करने के लिए दिया था। पुलिस ने शॉप संचालक स्वप्निल शेंडे को बुलाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि, राजू चौधरी ने उसे यह मोबाइल दिया था।

लोन देने का झांसा देकर 9.38 लाख रुपए की ठगी

साइबर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को 9.38 लाख का चूना लगा दिया। आरोपियों ने 10 लाख का लोन देने का झांसा देकर पीड़ित को विविध शुल्क बताकर उससे 9.38 लाख रुपए ठग लिए।  प्रकरण उजागर होेने पर जांच-पड़ताल के बाद शनिवार को महिला सहित सात लोगों के खिलाफ धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पीड़ित धंतोली स्थित नीलगगन अपार्टमेंट निवासी विलास बेलगमवार (68) हैं। 11 सितंबर 2020 को विलास को किसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया था। फोनकर्ता ने खुद को मुंबई में एक नामी निजी फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताया तथा कहा था कि, उसकी कंपनी में आसानी से लोन मिल सकता है। विलास ने जब दस लाख रुपए के लोन की जरूरत बताई। पश्चात साइबर अपराधी रिया शर्मा ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड इंडिया, वरिष्ठ अधिकारी सेबी राजू सिंह, वेरिफिकेशन अधिकारी सेबी अशोक अग्रवाल, एड. रघुवीरसिंह, एड. दयाशंकर वर्मा और एड.राजेश त्रिपाठी नामक व्यक्तियों ने लोन दिलाने का झांसा देकर विलास को विविध शुल्क बताए। झांसे में आए विलास ने इन व्यक्तियों के खाते में ऑनलाइन 9 लाख 38 हजार रुपए 10 जुलाई 2021 तक जमा करवाए, लेकिन अभी तक उसका लोन मंजूर नहीं हुआ है। धोखाधड़ी होने का एहसास होने पर विलास ने पुलिस से शिकायत की। जांच-पड़ताल के बाद शनिवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया। साइबर टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

Created On :   10 Oct 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story