घर में पिता का शव, बेटे ने किया परीक्षा में कमाल

Fathers dead body at home, son did wonders in examination
घर में पिता का शव, बेटे ने किया परीक्षा में कमाल
नागपुर घर में पिता का शव, बेटे ने किया परीक्षा में कमाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कई बार परिस्थिति ऐसे मोड़ पर खड़ा कर देती है, जहां आप बुरी तरह से घिरे होते हैं। ऐसी स्थिति में भी शांत चित्त रखकर परिस्थिति को मात देने के लिए साहस की जरूरत होती है। शंकर नगर स्थित मूक बधिर स्कूल के छात्र नितीन ठाकरे ने ऐसा ही एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। ठीक परीक्षा के दूसरे पेपर विज्ञान-1 के दिन ही उसके पिता का स्वास्थ्य खराब हो गया। सुबह 10.30 बजे जब नितीन को पेपर के लिए परीक्षा केंद्र पर हाजिर रहना था, तभी उसके पिता की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई। परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता के निधन का शोक मनाए या फिर पेपर दे, यह प्रश्न नितीन के सामने आ खड़ा हुआ। फिर नितीन के कानों में अपने पिता के शब्द गूंजने लगे। उसके पिता का सपना था कि नितीन 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे। नितीन ने पिता का सपना पूरा करने की ठानी और पेपर देने पहुंचा। शुक्रवार को जब नतीजे आए, तो उसकी मेहनत रंग लाई। उसने परीक्षा में 71.60% अंक प्राप्त किए हैं। नितीन के अनुसार यही उसके पिता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। 

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए, जिसमें नागपुर विभाग 97% परिणाम के साथ राज्य में चौथे स्थान पर रहा। नागपुर विभाग से इस वर्ष 153739 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल 149113 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। नागपुर विभाग में शामिल 6 जिलों की स्थिति देखें, तो नागपुर जिला विभाग में प्रथम रहा। नागपुर विभाग से 97.93% विद्यार्थी सफल हुए, तो वहीं सबसे कम परिणाम गड़चिरोली जिले का रहा, जहां 95.62% विद्यार्थी सफल हुए हैं। 

राज्य की स्थिति देखें, तो राज्य से 1568977 परीक्षार्थियों में से 96.94% विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 96.06% छात्र और 97.96% छात्राएं शामिल हैं। इस वर्ष भी "बेस्ट ऑफ फाइव" प्रणाली के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है। इस वर्ष 15 मार्च से 4 अप्रैल के बीच यह आयोजित की गई थी। अंक दोबारा जांचने के इच्छुक विद्यार्थी 20 से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका की प्रति के लिए 20 जून से 9 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। उत्तर पुस्तिका की प्रति मिलने के 5 दिन के भीतर विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

Created On :   18 Jun 2022 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story