पमरे जीएम के निरीक्षण को लेकर हड़कम्प, तेजी से होते नजर आए काम

Fear over inspection of GM, work seen fast
पमरे जीएम के निरीक्षण को लेकर हड़कम्प, तेजी से होते नजर आए काम
पमरे जीएम के निरीक्षण को लेकर हड़कम्प, तेजी से होते नजर आए काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह के मुख्य रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर होने वाले निरीक्षण को लेकर रेलवे के अधिकारियों में हड़कम्प की स्थिति है, जो आधे-अधूरे काम को पूरा करवाने पर जोर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पमरे महाप्रबंधक ने मुख्य रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने की बात कही थी लेकिन रेलवे बोर्ड की लगातार चल रहीं बैठकों की वजह से वो नहीं पहुँच सके लेकिन जीएम के आने की जानकारी मिलते ही रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए और उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। वर्तमान में रेलवे स्टेशन को री-डेवलपमेंट के तहत आधुनिक बनाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें नए एक्जिट गेट का निर्माण, सीलिंग, मॉडयूलर पंखे, टाइल्स, थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाने के साथ  वीआईपी लाउंज आदि का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है िक लॉकडान की अनलॉकिंग के बाद अब 13 अगस्त से ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू होने की संभावना को देखते हुए पमरे महाप्रबंधक श्री सिंह ने स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लेने की योजना बनाई है ताकि ट्रेनों के एक बार फिर पटरी पर लौटने से यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियाँ न हों। 
 

Created On :   8 Aug 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story