चोरी की वारदातों से भयभीत व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Fearful of theft incidents, traders submitted memorandum to the cabinet minister
चोरी की वारदातों से भयभीत व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पन्ना चोरी की वारदातों से भयभीत व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर में हो रही चोरी की वारदातों से व्यापारी वर्ग की चिंतायें बढ गईं हैं। बीते दिवस शहर के मुख्य बाजार बडा बाजार चौराहा के समीप चोरों द्वारा दो दुकानों में सेंधमारी की गई थी। चोरी की वारदात की सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हुईं थीं। इसके पूर्व भी शहर में चोरी की वारदातें हो चुकीं हैं। बडा बाजार की दुकानों में हुई चोरी की वारदात की घटना सीसीटीव्ही में भी रिकार्ड है किंतु चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हो रहा है। जिसको लेकर आज जिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष विपुल जैन के तत्वाधान में नगर के व्यापारी मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह से मिले तथा चोरी की वारदातों का खुलासा करने, चोरों की गिरफ्तारी करने एवं चोरी की वारदातें न हो इसके लिए समुचित सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग की गई है। व्यापार मण्डल द्वारा इस संबध में मंत्री श्री सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें लेख है कि पूर्व में एक बैग हाउस दुकान में ४०००० हजार रूपए की चोरी हुई थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका। इसके अलावा अन्य प्रतिष्ठानों लकी ज्वैलर्स, सांई ट्रेडर्स एवं अग्रवाल होटल में भी चोरी की वारदातें हो चुकीं हैं जिनका खुलासा भी आज तक नहीं हो सका। जिला व्यापार मण्डल के सदस्यों ने मांग की है कि प्रत्येक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सात दिवस के अंदर चोरी की वारदातों का खुलासा एवं चोरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो समस्त व्यापार मण्डल द्वारा बाजार बंद कर आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

Created On :   6 Sept 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story