- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूदखोरों की धमकी से तंग आकर युवक ने...
सूदखोरों की धमकी से तंग आकर युवक ने खाया जहर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट रोड निवासी शुभम सुंदरानी नामक युवक ने रेलवे स्टेशन के पास जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज किए जिसमें उसने बताया कि सूदखोर उसे परेशान कर रहे थे। प्रताडऩा से तंग आकर उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। घटनास्थल ओमती क्षेत्र का होने के कारण अग्रिम जाँच के लिए केस डायरी ओमती भेजी जा रही है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 7 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के पास शुभम बेहोशी की हालत में मिला था जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि जरूरत पडऩे पर उसने एक महिला सूदखोर से 4 लाख रुपये लिए थे। महिला का कर्ज चुकाने के लिए उसने 4 अन्य सूदखोरों से 10 प्रतिशत ब्याज पर करीब 2 लाख 80 हजार रुपये लिए थे। यह रकम मय ब्याज के चुकता करने के बाद भी सूदखोर उससे पैसों की माँग कर धमका रहे थे, जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार घटना स्थल ओमती थाना क्षेत्र का होने के कारण प्रकरण को अग्रिम विवेचना के लिए ओमती भेजा जा रहा है।
Created On :   10 Oct 2022 10:27 PM IST