- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोरोना से बाधित शैक्षिणक सत्र में...
कोरोना से बाधित शैक्षिणक सत्र में बेहतर परीक्षा परीणाम से छात्रों में फीलगुड
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज कक्षा १२वीं के साथ ही हाईस्कूल परीक्षा कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है। घोषित परीक्षा परिणामो हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार मात्र ६७.३६ परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। कोविड-१९ से बाधित शैक्षिणक सत्र के बावजूद जिले का बेहतर परीक्षा परिणाम छात्रों के लिये फीलगुड आया है गत् वर्ष बोर्ड की परीक्षाये आयोजित नही हुई थी और सभी छात्रों को उनकी पूर्व कक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान करते हुये अगली कक्षा में क्रमोन्नती दिये गई थी जिसमें सत्-प्रतिशत छात्र उत्र्तीण घोषित हुये थे। हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम जहां छात्रों की सफलता के लिहाज से बेहतर रहा है वहीं पूर्व वर्षाे में जहां प्रदेश की प्रवीण सूची में पन्ना के छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हुये जगह बनाने में सफल होते रहे है इस वर्ष हाई स्कूल कक्षा १०वीं की माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी की गई प्रदेश की प्रवीण सूची में जिले का एक भी छात्र स्थान बनाने में सफल नही रहा है जिससे जिले में परिणामों को लेकर जो उत्साह देखने मिलता था वह इस बार गायब है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा परिणामों के बाद भी जिला स्तर टाप-०३ स्थान पर रहने वाले छात्रों की सूची जारी की है। हाई स्कूल कक्षा दसवीं की जिले की जारी प्रवीण सूची में कुल ०८छात्रों को जगह मिली है जिसमें संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर दो छात्र,द्वितीय स्थान पर दो छात्र तथा तृतीय स्थान चार छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। जिला स्तरीय प्रवाीण सूची में देवेन्द्रनगर के भारतीय विद्यापीठ की छात्रा कुमारी अन्वी द्विवेदी एवं गुनौर के सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर के छात्र राधवेन्द्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में द्वितीय स्थान पर पन्ना शहर के रॉयल पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिती द्विवेदी एवं देवेन्द्रनगर के सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा रिचा द्विवेदी जगह बनाने में सफल रही है। जिला स्तरीय प्रवीण सूची में पवई के सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा ऋषिका पाण्डेय,देवेन्द्रनगर बड़ागांव हाई स्कूल की छात्रा हिमांशी पाण्डेय,गुनौर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्र नीलेश द्विवेदी तथा शासकीय हाई स्कूल चौकी गुनौर की छात्रा प्रियांशी त्रिपाठी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
परिणामों में आगे रही छात्रायें
पन्ना जिले में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी छात्रों की तुलना में छात्राये आगे होने में कामयाब हो गयी हैं। जिले के हाईस्कूल के कुल परीक्षा परिणामों में ६७.५६ प्रतिशत परीक्षार्थी उत्र्तीण हुऐ है जिनमें उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत ६५.८७ प्रतिशत तथा छात्राओं का प्रतिशत ६९.२७ रहा। जिले के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम के नतीजों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के.एस.कुशवाहा ने बताया कि पन्ना जिले से नियमित परीक्षार्थी के रूप में कुल १५०४७ विद्यार्थी पंजीकृत हुये थे इनमें से परीक्षा में १४६९५ छात्र परीक्षा में सम्मलित हुये। परीक्षा में सम्मलित १४६९५परीक्षार्थियों में से ९९०६ परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। घोषित परीक्षा परिणामों में प्रथम श्रेणी में ६२२१, द्वितीय श्रेणी में ३६४१, तृतीय श्रेणी में ४४ छात्रों को स्थान मिला है। परीक्षा परिणामों में १२७६ विद्यार्थियों की पूरक आई है। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या ३४८० है।
स्वाध्यायी परिक्षार्थियों में २३.६ प्रतिशत छात्र हुये उत्र्तीण
माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के नतीजों में स्वाध्यायी परीक्षार्थियो के रूप में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिये नियमित छात्रो की तुलना में काफी कमजोर सामने आया है। १०वीं स्वाध्यायी परीक्षा में १५०६ परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिनमें १३१९ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुऐ। घोषित परीक्षा परिणाम में इन सम्मिलित परीक्षार्थियो में से सिर्फ ३१२परीक्षार्थियो को ही सफलता प्राप्त हो पायी है। स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियो का परीक्षा परिणाम कुल २३.६७प्रतिशत रहा है। जिसमें २६.१६ प्रतिशत छात्रो का तथा २१.२७ प्रतिशत छात्राओं का रहा है। गत वर्ष कोविड-१९ की वजह से परीक्षा आयोजित नही हो पाई थी और स्वाध्यायी सभी परीक्षार्थियों को क्रमोन्नती देते हुये उत्र्तीण घोषित किया गया था।
कुमारी अन्वी द्विवेदी पिता जगदीश प्रसाद द्विवेदी भारतीय विद्यापीठ देवेन्द्रनगर एवं राधवेन्द्र प्रजापति पिता संतोष प्रजापति सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल गुनौर ने संयुक्त रूप से हाई स्कूल कक्षा दसवी परीक्षा में कुल ५०० अंको में से ४८४ अंक प्राप्त करते हुये ९६.८० प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया।
कुमारी अदिती द्विवेदी पुत्री विजय द्विवेदी रॉयल पब्लिक हायर सेकेण्डी स्कूल पन्ना एवं कुमारी रिचा शुक्ला श्रीराम शुक्ला सरस्तवी हायर सेकेण्डरी स्कूल देवेन्द्रनगर ने संयुक्त रूप से कुल ५०० में से ४८०अंक प्राप्त करते हुये ९६ प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये पन्ना जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
ऋषिका पाण्डेय पिता राम लखन पाण्डेय सरस्वती हाई स्कूल पवई,हिमाशी पाण्डेय पिता सनित शासकीय हाई स्कूल बड़ा्रगांव, नीलेश कुमार द्विवेदी पिता दिनकर प्रसाद द्विवेदी सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गुनौर तथा प्रियांशी त्रिपाठी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने शासकीय हाई स्कूल चौकी गुनौर कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल ५०० अंको में से ४७९ अंक प्राप्त करते हुये ९५.८० प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये जिले प्रवीण सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Created On :   30 April 2022 5:17 PM IST