सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड में आकर बेहतर महसूस कर रहे कोरोना के संक्रमित

Feeling better by coming to the super specialty ward, infected with corona
सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड में आकर बेहतर महसूस कर रहे कोरोना के संक्रमित
सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड में आकर बेहतर महसूस कर रहे कोरोना के संक्रमित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की संख्या बढऩे के बाद अब उन्हें सुपर   स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की पहली और दूसरी मंजिल पर बने वार्डों में शिफ्ट किया गया है। यहाँ आकर मरीजों को कुछ बेहतर महसूस हो रहा है। पुराने वार्ड में छोटे से कमरे में रहते हुए वे घुटन जैसा अनुभव करते थे, वहीं नई जगह बड़े वार्ड में उनके पास चहलकदमी की भी जगह होगी। मेडिकल स्टाफ का कहना है कि यहाँ खुले और बड़े वार्ड में मरीजों को अच्छा लग रहा है, वे खुश हैं।  20 मार्च को चार पॉजिटिव मरीजों से शुरू हुआ कोरोना संक्रमितों का सफर अब एक महीने में 27 तक पहुँच गया है। पिछले तीन दिन में ही 12 नए मरीजों के आने से यह माना जा रहा है कि इस संख्या में और इजाफा होगा। नोडल अधिकारी डॉ. संजय भारती ने बताया कि सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट हुए मरीजों ने अच्छी फीलिंग होने की बात कही है।  
 

Created On :   22 April 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story