ग्राहक के इंतजार में खड़ी महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार 

Female ganja smuggler standing in wait for customer arrested
ग्राहक के इंतजार में खड़ी महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार 
ग्राहक के इंतजार में खड़ी महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार 


डिजिटल डेस्क शहडोल। मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुरानी बस्ती निवासी शुषमा सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बिक्री का प्रयास किया रहा था।
गौरतलब है कि चालू वर्ष 2020 में जिले को मादक पदार्थों से मुक्त करने के संकल्प के साथ पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में सभी ड्रग, गांजा सप्लायर आदि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। एएसपी व डीएसपी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के उन ठीहों की पहचान कर ली गई है जहां से मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पुरानी बस्ती नूरी मस्जिद के पास एक महिला अवैध कारोबार में लिप्त है जिसके द्वारा गांजा की तस्करी की जाती है। मुखबिर की सूचना पर रेलवे यार्ड के पीछे ग्राहक का इंतजार कर रही सुषमा सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास रखा गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा की कीमत एक लाख 50 हजार आंकी गई है। जब्त गांजा के बारे में पूछताछ की जा रही है कि आपूर्ति कहां से होती है। यह कार्रवाई टीआई रावेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में एएसआई दिलीप सिंह, राकेश बागरी, आरक्षक उमेश तिवारी, अजीत यादव, महिला आरक्षक बसंता सिंह, कमला सिंह द्वारा की गई।

Created On :   10 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story