- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महिला सिपाही शादी के मंडप की बजाय...
महिला सिपाही शादी के मंडप की बजाय चौराहे पर ड्यूटी करते दिखी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऐसा बहुत कम देखने में आता है कि जिस दिन महिला की शादी होनी तय हो गई हो और वह शादी के मंडप की बजाय चौराहे पर कोरोना से सावधान रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हो। ऐसी महिला के जज्बे को सैल्यूट करने के लिए हाथ खुद-ब-खुद उठ जायेंगे। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ सिपाही मीनाक्षी शुक्ला जिनकी सोमवार 4 मई को शादी होनी थी और वे चेहरे पर बिना शिकन लिये गुलौआ चौक में ड्यूटी पर तैनात नजर आईं, जबकि उनको विवाह की रस्म पूरी करने के लिए मंडप में होना था। जब उनसे पूछा गया कि आज तो आपकी शादी है और अगर आप चाहतीं तो शादी के लिए छुट्टी आपको मिल जाती, लेकिन उनका जवाब भी लाजवाब था। उन्होंने कहा कि अभी जरूरी कोरोना से फाइट है और शादी से ज्यादा उन्हें अपना कर्तव्य प्यारा है। मीनाक्षी जो कि मैहर के पास ग्राम मगरौरा की रहने वाली हैं उनकी सगाई सेना में लांसनायक संदीप पांडे के साथ 15 मार्च को तय हुई और शादी 4 मई को होना तय हुआ था। रिश्तेदारों ने सुझाव भी दिये थे कि दोनों पक्षों के दस-दस लोग मिलकर विवाह समारोह सम्पन्न करा लेते हैं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और इसमें उनके होने वाले पति संदीप की भी सहमति थी।
थाने में हौसला बढ़ाया - मीनाक्षी का मनोबल बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान ने गीत गाकर उनका हौसला बढ़ाया। उनके स्टाफ के सदस्यों ने भी मीनाक्षी के निर्णय की तारीफ की।
Created On :   5 May 2020 2:40 PM IST