- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरकता...
नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरकता क्षमता हो रही कम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री शिवम चनपुरिया ने किसानों से अपील की है कि नरवाई को जलाये नहीं बल्कि उससे लाभ कमाने का प्रयास शुरू करें। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि खेतों में गेहूं की फसल आ चुकी है और जगह-जगह कटाई का कार्य भी चल रहा है। वर्तमान समय में गांवों में लगातार बढती जा रही लेवर की समस्या के कारण हारर्वेस्टर का प्रचलन हर क्षेत्र में शुरू हो गया है। अधिकांश कटाई हारर्वेस्टर से होने के कारण खेतों में नरवाई बच जाती है जिसे किसान भाई जानकारी के आभाव में खेतों में जल्दी सफाई करने के चक्कर में नरवाई में आग लगा देते हैं जोकि खेतों की उर्वरा शक्ति को नष्ट करती है एवं खेतों में सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। जिससे कि ख्ेात की मिट्टी पूरी तरह से गुणवत्ताविहीन हो जाती है। इसीलिए किसान भाईयों को चाहिए कि नरवाई से भूसा बनाकर भूसे का उपयोग पशु आहार में कर सकते हैं। गौ शालाओं, समितियों को विक्रय कर सकते हैं या बाजार में वर्तमान में भूसे के व्यापारी क्विंटल के हिसाब से बेंच भी सकते हैं।
Created On :   18 April 2022 4:00 PM IST