- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- चपरासी के माध्यम से 10 हजार की...
चपरासी के माध्यम से 10 हजार की रिश्वत लेते फील्ड ऑफिसर पकड़ा गया , दोनों पर प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़/दिगौड़ा । भारतीय स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा में शुक्रवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने फील्ड ऑफीसर को 10 हजार रुपए घूस के साथ रंगेहाथ पकड़ा। रिश्वत के खेल में चपरासी भी शामिल था। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अंत्यावसायी योजना में स्वीकृत ऋण की दूसरी किश्त देने के एवज में 10 हजार रुपए लेने के बाद फील्ड ऑफीसर 10 हजार रुपए और मांग रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ तहसील के राजेंद्र नगर निवासी देवेंद्र पुत्र लखन अहिरवार ने 2 सितम्बर को लोकायुक्त सागर से शिकायत की। इसमें बताया कि अंत्यावसायी योजना के तहत मेरा 7 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ था। जिसकी पहली किश्त 4 लाख 78 हजार रुपए 9 दिसम्बर 2019 को मुझे दी गई थी। दूसरी किश्त 2 लाख रुपए देने के एवज में फील्ड ऑफीसर द्वारा 10 हजार रुपए घूस मांगी जा रही है। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त सागर डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को दोपहर करीब 1.45 बजे शिकायतकर्ता देवेंद्र अहिरवार को 10 हजार रुपए देकर एसबीआई ब्रांच दिगौड़ा में भेजा। देवेंद्र ने घूस के 10 हजार रुपए बैंक के चपरासी राकेश रैकवार को दिए। राकेश ने रिश्वत की राशि फील्ड ऑफीसर महेंद्र सिंह मीणा को सौंप दी। देवेंद्र ने बैंक के चैनल तक आकर इशारा किया और लोकायुक्त टीम बैंक में आ धमकी। फील्ड ऑफीसर और चपरासी के हाथ धुलाने पर भ्रष्टाचार का रंग निकला।
फील्ड ऑफीसर और चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज
स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा में रिश्वत के साथ पकड़े गए फील्ड ऑफीसर महेंद्र सिंह मीणा पुत्र सुरेन्द्र सिंह मीणा (38) और राकेश कुमार केवट पुत्र जगन्नाथ केवट (33) निवासी नदी धेरक दिगौड़ा चपरासी स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा को लोकायुक्त टीम पुलिस थाना दिगौड़ा लेकर आई। डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह मीणा और राकेश रैकवार के खिलाफ भ्रष्टाचार धारा 7, 12 के तहत केस दर्ज किया है। लोकायुक्त टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, केएल कटकुली, अजय क्षत्रिय, विक्रम सिंह, आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह, यशवंत सिंह शामिल थे।
Created On :   5 Sept 2020 6:29 PM IST