- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्रिपुर सुंदरी मंदिर के प्रसाद...
त्रिपुर सुंदरी मंदिर के प्रसाद मार्केट में भड़की भीषण आग, 22 दुकानें खाक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिद्ध पीठ त्रिपुर सुंदरी मंदिर तेवर में मंगलवार को एक अमंगलकारी घटना ने पूरे शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को चौंका दिया। दरअसल मंदिर परिसर के बाहर की ओर बनीं चुनरी और प्रसाद की दुकानों में सुबह अचानक ही शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने यहाँ की 51 में से 22 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड ने एक साथ 3 गाडिय़ों को रवाना किया, जबकि एक गाड़ी भेड़ाघाट से मौके पर पहुँची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया लेकिन तब तक ये टीन, टप्पर, बाँस-बल्ली से बनीं दुकानें खाक हो चुकी थीं और उनमें रखी प्रसाद आदि सामग्री जलकर भस्म हो गई थी।
फायर ब्रिगेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माँ त्रिपुर सुंदरी मंदिर तेवर के पुजारी राम किशोर दुबे ने सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर सूचना दी कि मंदिर के पास बनीं प्रसाद की दुकानों में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही निगम से एक साथ 3 दमकल वाहनों को मौके के लिए भेजा गया जबकि भेड़ाघाट से भी एक वाहन रवाना हुआ। दमकल वाहनों ने पहुँचते ही आग को नियंत्रित करना शुरू किया लेकिन तेजी से जलती दुकानों से अन्य दुकानों को बचाने की भी चुनौती थी इसलिए दमकल वाहनों ने तीन तरफ से आग को काबू में करना शुरू किया। दो वाहन उन दुकानों पर पानी की बौछार करने लगे जिन तक आग पहुँची नहीं थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया, किन्तु तब तक मार्केट की 22 दुकानें जल चुकी थीं। प्राथमिक आकलन के अनुसार करीब 7 लाख रुपए की क्षति आँकी गई है।
Created On :   20 May 2020 2:55 PM IST