- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना की जंग में नन्हों का साथ,...
कोरोना की जंग में नन्हों का साथ, बच्ची ने पिगी बैंक से की मदद- जमा थे 550 रूपए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की जंग में हर कोई शामिल है। ऐसे में शहर के नन्हें भी कोरोना पीड़ितो की मदद करने के लिए तैयार है। बच्चों ने ना केवल अपने पिगी बैंक में जमा पैसे दान कर रहे है,कई बच्चें उपहार में मिली राशि भी दान में देने के लिए तैयार है। बच्चों की अनूठी पहल में पैरेन्ट्स भी उनका साथ दे रहे है। बच्चों की दी हुई राशि पीएम केयर फंड में ट्रांसफर की जा रही है। साथ ही कई बच्चे अपने आसपास की बस्तियों में भी पैसे देने की पैरेन्ट्स से कर रहे है। ऐसे बहुत सारे बच्चे जो अपने गुल्लक,पिगी बैंक और उपहार में मिली राशि को दान कर रहे है। पैरेन्ट्स भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए है।
पिगी बैंक में जमा थे 550 रूपए
11 वर्षीय तनिष्का चौरसिया ने अपनी छोटी बहन 7 वर्षीय अविष्का और अपना पिगी बैंक को खोला,तो उसमें से 550 रूपए निकले। तनिष्का ने अपनी मम्मी से कहा कि मुझे अभी तक जितने भी पैसे उपहार के रूप में मिले है,उनसे भी लोगो की मदद कर सकते है। बच्चों की इस पहल को देखते हुए पैरेन्ट्स भी बहुत खुश हुए। साथ ही कुछ राशि बस्ती में जाकर देने की भी बात कहीं। पापा से कहा कि इस पैसे में और पैसे मिलाकर पीए केयर फंड में भेंजे। बच्चियों की पहल को पैरेन्ट्स ने सराहा।
सुशीला आंटी को भी दे देते है पैसे
खामला निवासी 12 वर्षीय निर्मिती देशपांडे ने अपनी गुल्लक फोड़ी,तो उसमें से 1474 रूपए निकले। निर्मिती ने अपनी मम्मी से कहा कि उसके घर में काम करने वाली सुशीला आंटी को पैसे दे देते है। मम्मी ने कहा कि अभी तो वह काम पर नहीं आ रही है,तो निर्मिती ने कहा कि उसे पैसे किसी के माध्यम से पहुंचा देते है। सुशीला आंटी के बच्चे भी छोटे है,उन्हें भी पैसे की जरूरत है। आप उन्हें महीने की पगार के अलावा ये पैसे भी भिजवा दो। बच्ची की समझदारी पर पैरेन्ट्स बहुत खुश हुए। पैरेन्ट्स ने कहा कि आज हमारी बेटी की तरह हर किसी का मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने होगा। बहुत से ऐसे लोग है,जो भूखे है। हमारी मदद से उन घरो में दो वक्त की रोटी नसीब हो सकती है।
Created On :   14 April 2020 3:05 PM IST