भिसी पीएचसी के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करें

File a case against the officers and employees of Bhisi PHC
भिसी पीएचसी के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करें
मामला कोविड की 2700 खुराक फ्रिज में बेकार होने का भिसी पीएचसी के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करें

डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने हाल ही में भिसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड की 2700 खुराक फ्रिज में जम जाने से स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी-कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दिया किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संदर्भ में भाजपा युवा मोर्चा के तहसील अध्यक्ष ने विधायक कीर्तिकुमार भांगडिया को इस प्रकरण से अवगत करा कर स्वास्थ्य केंद्र के दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की है।

भिसी स्वास्थ्य केंद्र में कोिवशील्ड की 2600 खुराक और को वॅक्सीन की 100 खुराक कुल 2700 खुराक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी के गैरजिम्मेदारी की वजह से फ्रिज में जम गई थी। इसके संदर्भ मे भाजपा युवा मोर्चा तहसील के अध्यक्ष किशोर मुंगले, लीलाधर बंसोड़, रवींद्र लोहकारे, राजू बांकर, नीलेश गभाने, विनोद खेडकर और सतीश वानखेले ने कोविड वैक्सीन की 2700 खुराक फ्रिज मंे जम जाने के मामले में कठोर कार्रवाई कर सभी दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग विधायक भांगड़िया को सौंपे ज्ञापन में की है।

Created On :   22 Oct 2021 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story