फिल्म फेस्टिवल 6 से, दिखाई जाएंगी 27 फिल्में, शार्ट फिल्में भी होगी शामिल

Film festival starting from six february 27 films will be shown short films will also be included
फिल्म फेस्टिवल 6 से, दिखाई जाएंगी 27 फिल्में, शार्ट फिल्में भी होगी शामिल
फिल्म फेस्टिवल 6 से, दिखाई जाएंगी 27 फिल्में, शार्ट फिल्में भी होगी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर महानगर पालिका तथा ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल  फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 6 से 9 फरवरी तक किया जाएगा। फिल्म महोत्सव का यह चौथा वर्ष है। उद्घाटन 6 फरवरी को शाम 5 बजे वनामति सभागृह में किया जाएगा। इस अवसर पर पालकमंत्री और ऊर्जा मंत्री डाॅ. नितीन राऊत, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार और जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

निर्देशक मधुर भंडारकर, एनिमेशन गुरु आशीष कुलकर्णी, अभिनेता नंदू माधव और अभिनेत्री मुक्ता बर्वे की भी उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी महापौर कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम ने दी।  डॉ. मेश्राम ने बताया कि महोत्सव की फिल्में जसवंत तुली मॉल में दिखाई जाएंगी। इस दौरान 27 और आदिवासी फिल्मों साहित 38 शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। पत्रकार वार्ता में महापौर संदीप जोशी, उपमहापौर मनीषा कोठे, सप्तक के विलास मानेकर, डॉ. उदय गुप्ते उपस्थित थे। 

पहली फिल्म 7 फरवरी को 
महोत्सव अंतर्गत पहली फिल्म शुक्रवार 7 फरवरी को सुबह 9.30 बजे प्रदर्शित की जाएगी। निर्देशक लुईस बुन्येल की "विर्दीयाना' फिल्म दिखाई जाएगी। 9 फरवरी को शाम 7 बजे  प्रदीप कुरबाह की "मार्केट' फिल्म से महोत्सव का समापन किया जाएगा। डॉ. मेश्राम ने आगे बताया कि भारतीय सिनेमा जगत में अमूल्य  योगदान के लिए  दिग्दर्शक मधुर भंडारकर को ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा एनिमेशन गुरु आशीष कुलकर्णी को ऑरेंज सिटी कल्चरल  फाउंडेशन फिल्म महोत्सव पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

महोत्सव में दिखाई जाने वाली मराठी फिल्मों के निदेशक समीर पाटील, आदित्य राठी, गायत्री पाटील, विनोद कांबले, राजकुमार तानगडे, सुजय डहाके, अजीत वाडीकर दर्शकों से संवाद साधेंगे। फिल्म महोत्सव के लिए विदर्भ साहित्य संघ के चौथे माला झांसी रानी चौक में शाम 5 से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए शुरू हैं। फिल्म महोत्सव में सप्तक, पुणे फिल्म फाउंडेशन, विदर्भ साहित्य संघ और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ सहप्रायोजक हैं।

Created On :   3 Feb 2020 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story