- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंतत: कल से केवल होम डिलीवरी से...
अंतत: कल से केवल होम डिलीवरी से मिलेगी किराना सामग्री, दुकानें रहेंगी बंद
बाजार केवल 8 बजे तक ही खुलेंगे, इसके बाद ठेलों से घर -घर बिक सकेंगे फल और सब्जियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अब निर्णय लिया है कि परचून की दुकानें नहीं खुलेंगी। 15 अप्रैल से किराना की दुकानों से सीधे बिक्री न होकर इनसे सामग्री की केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। नगर निगम और छावनी परिषद के लिए यह निर्णय प्रशासन ने लिया है। इसी तरह सब्जी मंडी, फल मंडी सुबह 4 बजे से 9 बजे तक न खुलकर 8 बजे सुबह तक ही खुल सकेंगी। इस समय अवधि के बाद केवल ठेले, चलित वाहन से सामग्री बेच सकते हैं। फेरी लगाकर फल-सब्जी विक्रेता गाइडलाइन का पालन करते हुए ही बेच सकते हैं। कोरोना के विस्फोटक होते हालातों के बीच चेन को ब्रेक करने के लिए इस तरह के फैसले लिये गये हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह आदेश 15 से 22 अप्रैल तक के लिए दिया है।
बाजारों में सख्ती, भीड़ पर अंकुश
सोमवार को चौराहों से लेकर बाजारों तक लोगों की बेतहाशा भीड़ नजर आई। कोरोना के लिए निर्धारित गाइडलाइन को दरकिनार कर हर तरफ भीड़ जुटी, तो मंगलवार को इस तरह के हालात में कुछ सुधार दिखा। चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए और गैर जरूरी जो लोग घूम रहे थे उनको खदेड़ा, साथ ही जो बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे उनको भी रोक कर सबक सिखाया। परचून की दुकानों से लेकर ठेले वालों से सब्जी खरीदने वालों की संख्या कम दिखी। हालाँकि सड़कों पर जरूरी काम से निकलने वालों की आवाजाही होती रही। इसमें किसी तरह की रोक-टोक नहीं रही पर बेवजह घूम रहे लोगों को जगह-जगह रोका गया और समझाइश देकर घर भेजा गया। सुबह के मुकाबले दोपहर में भीड़ और घट गई। हालाँकि बस्तियों में शाम को लोग घरों से बाहर निकले पर सोमवार के मुकाबले फिर भी यह संख्या कम रही। लॉकडाउन का असर दिखाई दिया, जो कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए बेहद जरूरी बताया गया है।
Created On :   14 April 2021 2:44 PM IST