कोरोना काल में मृत हुए पत्रकारों के परिवारों को दी जाए पचास लाख की आर्थिक सहायता

Financial assistance of fifty lakhs should be given to the families of journalists who died during the Corona period
कोरोना काल में मृत हुए पत्रकारों के परिवारों को दी जाए पचास लाख की आर्थिक सहायता
पन्ना कोरोना काल में मृत हुए पत्रकारों के परिवारों को दी जाए पचास लाख की आर्थिक सहायता

डिजिटल डेस्क,   पन्ना। राजस्थान सरकार द्वारा 24 मार्च को एक निर्णय लेकर उन पत्रकार परिवार की 50 लाख रुपए देकर आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है जिनकी मौत कोरोना काल के दौरान हुई है। इसी मांग को लेकर आज पत्रकार कल्याण परिषद जिला इकाई के तत्वाधान में अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एडीएम जे.पी. धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार भी इस संबंध का निर्णय लेकर कोरोना काल के दौरान जो पत्रकार साथी अपनी जान गंवा चुके उनके परिवार के लोगों को सरकार 50 लाख रुपये की राशि की सहायता करें। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जो पत्रकार कोरोना संक्रमण काल के दौरान मृत हुए हैं उनके परिवारों एवं बच्चों की आर्थिक स्थिति खराब है और वह परेशान है उनके भविष्य की चिंता उनके आश्रितों के ऊपर मंडरा रही है। ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार कल्याण परिषद के प्रांतीय महामंत्री शिवकुमार त्रिपाठी, संजय सिंह राजपूत, सुनील अवस्थी, व्हीा.एन. जोशी, सौरभ साहू, श्रीमती पुष्पा जयसवाल, अर्चना पयासी, शलभ मिश्रा, ऋषि मिश्रा, शुभम रिछारिया, हीरालाल विश्वकर्मा, हिम्मत खान, मदन शर्मा, कोमल सिंह, शेख अंजाम, सुदीप मिश्रा आदि लोग शामिल रहे। 

Created On :   26 March 2022 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story