चंद्रपुर सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद

Financial assistance of five lakh rupees to the families of the deceased of Chandrapur road accident
चंद्रपुर सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद
सीएम ने जताया शोक चंद्रपुर सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर-मूल महामार्ग पर हुए सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों से संवेदना प्रकट की और मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से पैसे दिए जाएंगे। बता दें कि अजयपुर गांव के पास शुक्रवार रात को डीजल भरे टैंकर और लकड़ी से लदे ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई थी। इस आग में झुलसने के चलते 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

Created On :   22 May 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story