होशंगाबाद: विधायक स्वेच्छानुदान से 47 लोगो को 2 लाख 9 हजार रूपए की आर्थिक मदद

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
होशंगाबाद: विधायक स्वेच्छानुदान से 47 लोगो को 2 लाख 9 हजार रूपए की आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर तहसील पिपरिया/बनखेड़ी एवं पचमढ़ी के 47 लागों को 2 लाख 9 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जारी की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पिपरिया अंतर्गत ग्राम खेरीकला के मनमोहन विश्वकर्मा, ग्राम सहलवाड़ा के कमलेश कुमार बोहरे, रोहित बोहरे, सांडिया निवासी जयसिंह, ग्राम बनवारी के सुरेन्द्र, मनमोहन सिंह, सुरेलाकलां के राधेश्याम, बनवारी के फूलसिंह गुर्जर, गांधी वार्ड पिपरिया के प्रदीप केवल कृष्णा त्रिवेदी, वार्ड 17 पिपरिया की प्रभा चौरसिया, सरदार वार्ड की दिव्यांशी भार्गव, सव्यथा भार्गव, लोहिया वार्ड की सुषमा मेहरा, महाराणा वार्ड पिपरिया की अजुददीबाई एवं सांडिया रोड पिपरिया निवासी संजीत उमरे को 5-5 रूपए हजार रूपए, ग्राम पुनौर के हेमराज रघुवंशी, ग्राम बारीआम के राकेश कुमार धुर्वे को 4-4 हजार रूपए एवं सांडिया रोड पिपरिया निवासी नवीन व्यास को 3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह तहसील बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम उमरधा निवासी सविता नोरिया, बड़ी बाई कहार, रामकली बाई केवट, गोपाल जेन, चंद्रमोहन यादव को 3-3 हजार रूपए, ग्राम उमरधा के ब्राजेश कहार, ग्राम बारछी के कलीराम, ग्राम जेतवाड़ा के देवेन्द्र कहार, छोटेलाल कहार, गोविंद प्रसाद कहार, ग्राम करपा के सरवर सिंह किरार, ग्राम उमरधा की फूलवती यादव, राधा यादव को 5-5 हजार रूपए, ग्राम खापाकलां बाबूलाल पचौरी को 7 हजार, ग्राम उमरधा के नीरज अहिरवार को 4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है तथा तहसील पचमढ़ी अंतर्गत पचमढ़ी निवासी जगदीश प्रसाद जाटव, अनिता बाई, घनश्याम मालवी, नेहा त्रिपाठी, संतोष कुमार, गौरव गायकवाड़, राकेश हथगैया, मनीष यादव एवं लक्ष्मी प्रसाद साहू को 4-4 हजार रूपए, पूनम कोरी को 5 हजार रूपए एवं अनीशा बी तथा नसरीन बाने#ा को 3-3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Created On :   19 Nov 2020 9:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story