जिले में कोरोना से मृत 576 लोगों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

Financial assistance will be given to the families of died due to corona in the district
जिले में कोरोना से मृत 576 लोगों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
गोंदिया  जिले में कोरोना से मृत 576 लोगों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य में गत डेढ़ वर्षों से कोरोना से संक्रमित होकर लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं। परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने से अनेक परिवार आर्थिक संकट में आ गए है। ऐसे पीड़ित परिवारों को मदद के लिए राज्य शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पीड़ित परिवारों को 50 हजार रुपए की मदद देने का जीआर निकाला है। इस महामारी के दौरान जिले में अब तक 576 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इस निर्णय के तहत उपरोक्त परिवारों को योजना का लाभ मिलने की उम्मीद जाग उठी है। बता दें कि गत डेढ़ वर्षों से कोरोना महामारी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना की पहली व दुसरी लहर में अनेक परिवारों के मुखियाओं की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। परिवार के मुखियाओं की मृत्यु हो जाने से उनके परिवारों पर उर्दरनिर्वाह का संकट आन पड़ा है। यहां तक की गोंदिया जिले में ऐसे भी परिवार है। जिनके माता-पिता की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। जिससे वे अनाथ हो चुके है। गोंदिया जिले में अब तक 41 हजार 223 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें से 576 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे परिवारों को मदद मिले इसके लिए शासन ने एक निर्णय लेते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस तरह का आदेश गोंदिया जिला प्रशासन को 27 नवंबर को पहुंच गया है। इस आदेश से अब उम्मीद जग गई है।
 कि पीड़ित परिवारों को 50 हजार रूपए की मदद मिल जाएगी।

आदेश मिला है 

राजन चौबे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वाले परिवारों को 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत पात्र पीड़ित परिवारों को मदद दी जाएगी। 

 

Created On :   29 Nov 2021 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story