मॉस्क न लगाने वालों पर ठोंका 100-100 रुपये का जुर्माना - कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, चलाया अभियान

Fines of 100-100 rupees on those who do not apply mask - Administration strict on corona
मॉस्क न लगाने वालों पर ठोंका 100-100 रुपये का जुर्माना - कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, चलाया अभियान
मॉस्क न लगाने वालों पर ठोंका 100-100 रुपये का जुर्माना - कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, चलाया अभियान

डिजिटल डेस्क शहडोल । प्रदेश की राजधानी सहित इंदौर व अन्य जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां रात्रिकालीन कफ्यू लगा दिया गया है वहीं शहडोल जिले में भी प्रशासन सख्त हो गया है। कोरोना गाइड लाइन का पालन अभियान शुरु कर दिया गया है। जिसके तहत बिना मॉस्क के बाहर निकलने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। रविवार की शाम प्रशासनिक अधिकारी शहर में निकले और कार्रवाई शुरु की। बिना मॉस्क के बाहर निकलने वालों को रोका गया और 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 
गौरतलब है कि ठण्ड बढऩे के साथ कोरोना पॉलिटिव के केस बढऩे लगे हैं। इसके बाद भी लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। डॉक्टरों की चेतावनी है कि ठण्ड में कोरोना पलटवार कर सकता है। ऐसे में सामाजिक दूरी के साथ मॉस्क और अन्य गाइड लाइन का पालन अनिवार्य है। इसके बाद भी लोग वेपरवाह नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर ने रविवार को इसी आशंका को लेकर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए लोगों को चेताया था। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सख्ती बरतनी शुरु कर दी है।
शहर के जय स्तंभ, गांधी चौक और इंदिरा चौक में प्रशासनिक अधिकारियों ने शाम के समय चालानी कार्रवाई की। इंदिरा चौक में नायब तहसीलदार अभ्यानंद शर्मा, पटवारी दीपक पटेल तथा कोतवाली की टीम मुस्तैद रहीं। उन्होंने इस दौरान 50 से अधिक लोगों पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही समझाइश दी कि बाहर तभी निकलें जब आवश्यक कार्य हो। बाहर निकलें तो मॉस्क लगाकर ही निकलें। इसी प्रकार जय स्तंभ में नायब तहसीलदार केएल पनिका व अन्य अधिकारियों ने बिना मॉस्क वालों पर जुर्माना लगाकर समझाइश दी।

Created On :   23 Nov 2020 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story