मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला 27 हजार से ज्यादा का जुर्माना

Fines of more than 27 thousand recovered from those who did not wear masks
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला 27 हजार से ज्यादा का जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला 27 हजार से ज्यादा का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बाजार और दुकानें खोलने के साथ ही आमजनों के लिये भी नियम तय किये गये हैं। इसमें सबसे मुख्य बात यह है कि सभी को मास्क पहनना जरूरी है। कलेक्टर भरत यादव ने  मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के आदेश दिये हैं। गुरुवार को पूरे जिले में टीम ने बिना मास्क लगाये घूमने वालों व दुकानदारों द्वारा भी इस नियम का तोडऩे पर ऐसे 245 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाये और इनसे 27185 रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला। 
17 दुकानदारों पर 17 सौ रुपए का जुर्माना
 लॉक डाउन में काफी हद तक छूट मिल रही है, जिसका लाभ लेकर दुकानदारों ने अब दुकानें खोलनी शुरू कर दी हैं लेकिन इस दौरान वे नियमों को ताक पर रख रहे हैं। इसे देखते हुए नगर निगम ने मॉनीटरिंग शुरू कर दी है और बिना मास्क के दुकानों में बैठने वालों पर कार्रवाई चालू हो  गई है। गुरुवार को 17 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और 17 सौ रुपए वसूल किए गए। 
दुकान संचालक पर एफआईआर 
 गढ़ा बाजार स्थित शुभम गारमेंट के संचालक मनीष जैन बिना मास्क लगाये कपड़े का विक्रय कर रहे थे जिस पर खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे की शिकायत पर गढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 
 

Created On :   29 May 2020 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story