कोरोना फैलाने के आरोप में फिलिपीन्स के 10 नागरिकों पर एफआईआर

FIR against 10 Philippine citizens accused of spreading corona
कोरोना फैलाने के आरोप में फिलिपीन्स के 10 नागरिकों पर एफआईआर
कोरोना फैलाने के आरोप में फिलिपीन्स के 10 नागरिकों पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने फिलिपीन्स के 10 नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि यह सभी लोग निजामुद्दीन के मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मरकत से वापस लौटने के बाद सभी लोग 10 से 16 मार्च तक वाशी स्थित नूर मस्जिद में ठहरे हुए थे और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी। पुलिस के मुताबिक फिलिपींस के नागरिक के जानते थे कि निज़ामुद्दीन के मरकज में कोरोना फैला हुआ है इसके बावजूद वे वापस वाशी में आकर मस्जिद में रहे और अपने संपर्क में आने वाले दूसरे  कई लोगों में भी बीमारी फैला दी। बता दें कि फिलीपींस के ही एक हदजी मलिक सुल्तान नाम के 68 वर्षीय नागरिक ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था। वाशी की मस्जिद में कई लोग इस मरीज के संपर्क में आए थे और अब वे भी कोरोना पीड़ित हैं। वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल ने बताया कि  फिलीपींस नागरिक सलाउद्दीन अंदिक, अलब्रेटो देमारो, हादजी मलिक सुलतान (मृतक), इस्माईल मलाला, डॉमियानो अवोलिनी लुबियान, साराह हासिम अमिल, हुसैन जमिल, अब्दुल करीम, सारिया रोनेल हामिसान, तथा नसरोदिंग कमामा के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 269 270 के साथ विदेशी नागरिक कानून और आपदा प्रबंधन क़ानून की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अब तक 1838 गिरफ्तार

महानगर में कर्फ्यू लगने के बाद मुंबई पुलिस अब तक कुल 1838 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। धारा 188 के तहत दर्ज किए गए 976 मामलों में इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आरोपियों में से 1446 को पुलिस ने जमानत दे दी है, जबकि 117 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आदेश का उल्लंघन करने वाले 278 आरोपियों को पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ दिया है।  
 

Created On :   5 April 2020 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story