लकड़ावाला और उसके गुर्गे के खिलाफ एफआईआर

FIR against Lakdawala and his henchmen
लकड़ावाला और उसके गुर्गे के खिलाफ एफआईआर
मुंबई लकड़ावाला और उसके गुर्गे के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना एजाज लकड़ावाला और उसके गुर्गे सलीम महाराज के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा इलाके के एक कारोबारी ने जबरन वसूली के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। कारोबारी के मुकाबिक उस वक्त विदेश में बैठे लकड़ावाला ने उसे साल 2019 में कई बार फोन कर पैसे देने के लिए धमकाया था। शिकायत के आधार पर डीएन नगर पुलिस ने लकड़ावाला और सलीम के खिलाफ आईपीसी की की धारा 387 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह पहले डरा हुआ था लेकिन जनवरी 2020 में लकड़ावाला की गिरफ्तारी के बाद उसे पता चला कि सलीम महाराज ने उसे जबरन वसूली के लिए मुंबई के कारोबारियों का नंबर मुहैया कराया था। पहले वह डरा हुआ था लेकिन लकड़ावाला की गिरफ्तारी के बाद अब उसमें साहस आया है और उसने मामले की शिकायत पुलिस से करने का फैसला किया। 
 

Created On :   20 Dec 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story