सांसद के भतीजा प्रकरण में अपहरण की एफआईआर

FIR for kidnapping in nephew of MP
सांसद के भतीजा प्रकरण में अपहरण की एफआईआर
सांसद के भतीजा प्रकरण में अपहरण की एफआईआर

एक सैकड़ा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, रातभर चली धरपकड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस क्रमांक दो के पास बीती रात सांसद के भतीजे तनिष्क पर हुए हमले के मामले में करीब एक सैकड़ा लोगों पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें वेटरनरी के छात्र भी बताए जा रहे हैं। उधर देर रात हुई घटना के बाद से पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर धरपकड़ शुरू की गयी थी। रात में वेटरनरी छात्रावास से करीब 70 से 80 छात्रों, चिकित्सकों को पकड़ा गया था जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साउथ सिविल लाइन निवासी सांसद राकेश सिंह के भाई लेखराज सिंह का बेटा 18 वर्षीय तनिष्क सिंह अपने भाई आयुष सिंह, साथी प्रखर व उसकी माँ के साथ कार से सर्किट हाउस के पास से जा रहे थे। उसी दौरान स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 5493 के चालक ने टक्कर मार दी। उसके बाद उसने अपने करीब एक सैकड़ा साथियों को बुलाया और तनिष्क के साथ मारपीट कर उसे बाइक से उठाकर रिज रोड की तरफ ले गये थे। हमले में घायल तनिष्क राज सिंह की रिपोर्ट पर वेटरनरी चिकित्सक डॉ. नरेंद्र तोमर सहित एक सैकड़ा लोगों पर धारा 279, 336, 337, 147, 148, 149, 294, 323, 324, 365, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
रातभर थाने में की पूछताछ 
 घटना के बाद पुलिस ने वेटरनरी छात्रावास से करीब 51 छात्रोंं व प्रशिक्षण लेने आये 31 चिकित्सकों को पकड़ा और खमरिया थाने ले जाकर पूछताछ की गयी। वहीं सुभाष छात्रावास के छात्रों का कहना था कि कुछ छात्रों को तो उनके कमरों के दरवाजों को तोड़कर पकड़ा गया था।
पशु चिकित्सकों ने सौंपा पत्र 
 घटनाक्रम को लेकर पशु चिकित्सकों ने अधिष्ठाता को एक पत्र सौंपा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. नरेंद्र तोमर के वाहन को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर सुभाष छात्रावास के कुछ छात्र मौके पर पहुँचे थे। वहाँ पर अज्ञात वाहन में सवार करीब 25 लोग आये और छात्रों से दुव्र्यवहार कर मारपीट की गयी थी। शिकायत में कहा गया है कि छात्रोंं के खिलाफ अपहरण व मारपीट जैसे आरोप लगाए गये जो कि पूरी तरह निराधार हैं। पशु चिकित्सकों द्वारा निष्पक्ष जाँच की माँग की गयी है। 
पूरी रात लगा रहा पहरा 
 घटना के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मोर्चा संभाला और स्थिति को संभाला, वहीं एसपी के निर्देश पर पूरी रात वेटरनरी के आसपास पुलिस का सख्त पहरा लगा रहा। वहीं दूसरे दिन भी पुलिस टीम ने महाविद्यालय पहुँचकर कॉलेज प्रशासन से चर्चा की एवं सीसीटीव्ही कैमरे खँगाले।
छात्रों को छोडऩे के लिए कहा 
 पूछताछ के लिए थाने ले जाए गये कई छात्रों का सोमवार को पेपर था इसकी जानकारी लगने पर सांसद के भाई लेखराज सिंह ने सभी छात्रों को छोडऩे के लिए कहा वहीं सांसद राकेश सिंह पिछले कई दिनों से लगातार दौरे पर हैं और उन्हें सुबह इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
 

Created On :   29 Dec 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story