सड़क में थूकने पर एफआईआर ,हुआ 1 हजार का जुर्माना

FIR on spitting in the road, fine of 1 thousand
 सड़क में थूकने पर एफआईआर ,हुआ 1 हजार का जुर्माना
 सड़क में थूकने पर एफआईआर ,हुआ 1 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोले जाने की राहत दिए जाने के बाद अब पहरा सख्त कर दिया गया है। पुलिस द्वारा जहाँ कहीं भी भीड़ नजर आती है उसे तत्काल खदेड़ दिया जाता है, वहीं सड़क पर दो पहिया, चौपहिया वाहन लेकर घूमने वालों की भी खैर नहीं है। बाहर निकलने का सही कारण नहीं बताने पर पुलिस द्वारा वाहन जब्त कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब तक की गई कार्रवाई का आँकड़ा 1956 के पार हो गया है।  मंगलवार को एक ही दिन में पुलिस ने करीब 750 मामले दर्ज कर 88 हजार 7 सौ रुपए समन शुल्क की वसूली की। कोरोना संक्रमण के चलते 3 मई के बाद लोगों को राहत देते हुए रोजमर्रा की जरूरी सामग्री की खरीददारी करने के लिए घरों से बाहर निकलने की छूट दिए जाने के बाद लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। सुबह से पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करती नजर आईं, वहीं चौराहों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जहाँ कहीं भी भीड़ जमा होने की सूचना मिलती पुलिस तत्काल वहाँ पहुँचती एवं लोगों को भगाया जा रहा था। वहीं इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वालों, वाहन लेकर निकलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। यही स्थिति शहर के प्रवेश मार्गों पर रही और पुलिस द्वारा बिना चैकिंग के किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। थूकने पर हुआ 1 हजार का जुर्माना
लॉकडाउन के दौरान गोहलपुर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर थूकने के मामले में पुलिस ने रमैया नामक व्यक्ति को पकड़ा और ननि के द्वारा उसका 1 हजार रुपए का चालान काटा गया। संभवत: यह प्रदेश का पहला मामला होगा। इस संबंध में  टीआई आरके गौतम ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने व मास्क नहीं लगाने पर 80 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 8 हजार रुपए व 28 वाहनों को पकड़कर साढ़े 7 हजार रुपए की चालानी राशि वसूली गई। कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक यादव, अमित श्रीवास्तव और उनके स्टाफ द्वारा देर रात तक अभियान जारी रहा। 
 

Created On :   6 May 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story