- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नगर परिषद कार्यालयों को फायर ऑडिट...
नगर परिषद कार्यालयों को फायर ऑडिट के आदेश
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की कई तहसीलों में स्थानीय संस्था द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में फायर ऑडिट करने की प्रक्रिया को नजर अंदाज किया जा रहा था। इस संदर्भ में अमरावती जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा चिखलदरा, अचलपुर, चांदुर बाजार, मोर्शी, वरूड़ तथा दर्यापुर नगर पंचायतों को चेतावनी देकर जल्द फायर ऑडिट प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए हैं। पूर्व में घटित हुई कुछ आगजनी की घटनाओं के बाद खुलासा हुआ था कि कई स्थानीय संस्थाओं द्वारा अपने क्षेत्र में फायर ऑडिट प्रक्रिया करने में लापरवाही कर रही हैं। जिससे जिला प्रशासन ने सभी संस्थाओं से उनके क्षेत्र में मौजूद इमारतों, संस्थानों, अस्पतालों व सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी इमारतों के फायर ऑडिट संदर्भ में जानकारी मांगी थी। इसमें फायर ऑडिट को लेकर कई त्रुटियां सामने आई हैं। जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक माह में सभी नप संस्थाओं को अपने क्षेत्र की फायर ऑडिट प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि इस फैसले पर तत्परता से अमल नहीं किया जाता है तो संबंधितों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Created On :   10 Dec 2021 5:35 PM IST