अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, केबिल जली

Fire broke out due to unknown reasons, cable burnt
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, केबिल जली
पन्ना अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, केबिल जली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की बराछ चौकी अंतर्गत गौरा मार्ग में एक किसान के खेत में आग लग जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों के चलते खेत की नरवाई में आग लग गई। आग फैलते ही जा रही थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर पन्ना फायर बिग्रेड लेकर पायलट उत्तम सुनकर, फायर मैन प्रमोद कुमार रैकवार किसान के खेत में पहुंचे। वहां जाकर देखा तो आग सडक के दोनों तरफ फैल चुकी थी। जिसको बुझाने में ग्रामीणों तथा फायर बिगेड के स्टाफ द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु किसान संजय सिंह पिता भगत सिंह के खेत में काफी लंबी विद्युत केबिल पडी थी। जोकि पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई तथा कुछ लकडी भी जल गई एवं जो हरे-भरे पेड लगे थे वह पूरी तरह झुलस गए। 
 

Created On :   28 April 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story