नरवाई में लगी आग, कटी फसल को बचाया

Fire broke out in Narwai, saved the harvested crop
नरवाई में लगी आग, कटी फसल को बचाया
पन्ना नरवाई में लगी आग, कटी फसल को बचाया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तारा के ग्राम टपरियन में अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी नरवाई में आग लग जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान लखन पाण्डेय पिता कंधी पाण्डेय के खेत में नरवाई में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आग की घटना की जानकारी पन्ना नगर पालिका फायर ब्रिगेड को मिली जिसमें पायलट जीतेन्द्र सिंह यादव, फायर मैन अमित सेन किसान के खेत में पहँुचे तथा पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया गया बताते है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना वही अन्य जगह पर किसानों की फसले कटी हुई रखी थी परंंतु फायर ब्रिगेड समय पर पहँुचने से नुकसान नही हो पाया। 


 

Created On :   16 April 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story