- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत की नरवाई में लगी आग, फायर...
खेत की नरवाई में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली के बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम शिवराजनगर में खेत की नरवाई में आग लग जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशा चौधरी के खेत के डण्ठलों में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना डायल १०० को दी गई। जिस पर डायल १०० से प्रधान आरक्षक शिवनारायण पटेल, पायलट नईंम खान किसान के खेत में पहुंचे उनके द्वारा फायर बिग्रेड पन्ना को सूचना दी गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड चालक उत्तम सोनकर, फायरमैन रोहित शर्मा मौका स्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।
बृजपुर क्षेत्र में भी घटित हुई दो आगजनीं की घटनायें
बीते दिवस बृजपुर थाना अंतर्गत इटवांखास निवासी मोहम्मद सलीम के खेत की नरवाई में आगजनी की घटना सामने आई थी। जिस पर पुलिस तथा फायर बिगेड टीम पन्ना द्वारा आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी घटना बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर में शिखर यादव के खेत की खडी फसल के पास अचानक लगी आग को कडी मशक्कत के बाद बुझाया गया तथा इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। उक्त दोनों घटनाओं में पुलिस बल के साथ पन्ना फायर बिग्रेड से पायलट उत्तम सोनकर तथा फायरमैन रोहित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   27 April 2022 3:23 PM IST