- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पटाखे की चिंगारी से स्कूल में लगी...
पटाखे की चिंगारी से स्कूल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2021 8:36 AM IST
घटना पटाखे की चिंगारी से स्कूल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊंटखाना रोड पर विनायक टॉवर के बाजू में स्थित जीवन शिक्षण विद्यालय में सोमवार की रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर इमामवाड़ा पुलिस और दकमल कर्मी पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं है। कोरोना के कारण लंबे समय बाद स्कूल शुरू हो रहे हैं। जीवन शिक्षण िवद्यालय की इमारत का हाल ही में रंगरोगन किया गया। जिसके चलते स्कूल की छत पर टूटे-फूटे कुर्सी-टेबल रखे थे। सोमवार की रात अचानक पटाखे की चिंगारी टेबल-कुर्सी पर गिरी, जिससे उसमें आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर परिसर के लोगों ने पुलिस और दमकल को फोन किया।
Created On :   9 Nov 2021 2:05 PM IST
Next Story