पातुर्डा की सेन्ट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Fire caused by short circuit in Paturdas central bank
पातुर्डा की सेन्ट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बड़ा हादसा टला पातुर्डा की सेन्ट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

संवाददाता | संग्रामपुर(बुलढाणा)। पातुर्डा के सेंट्रल बैंक शाखा में  अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। समय पर आग पर काबू पाने व वहां के नागरिकों की सतर्कता के कारण बड़ा अनर्थ टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेट्रल बैंक आॅफ इंडिया पातुर्डा बु के प्रकाश दवे के मालकी की जगह में है।  अचानक शॉट सर्किट से बैंक के भीतर आग लगी, कुछ ही देर में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया।   यह घटना बैंक के सामने रहने वाले अजय व्यास को नजर आया। उन्होंने बैंक के कर्मचारी गजानन देवकर को तुरंत इसकी जानकारी देकर वहां बुलाया। पश्चात बैंक खोलकर परिसर में रहने वाले अजय व्यास, प्रकाश दवे, कुशल दवे, योगेश तायडे, रमण सेवक, लातीश भुतडा ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह का पंचनामा न होने से कितने रूपयों का नुकसान हुआ, यह पता नहीं चल सका।

Created On :   22 Oct 2021 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story