शार्ट सर्किेट से लगी आग हुआ नुकसान

Fire damage caused by short circuit
शार्ट सर्किेट से लगी आग हुआ नुकसान
पन्ना शार्ट सर्किेट से लगी आग हुआ नुकसान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने आरटीओ ऑफिस सतना बैरियल के पास स्थित एक ई-ऑटो रिक्शा एजेन्सी में शार्ट सर्किट की वजह से बीती शाम आग लग गई। प्राप्त जानकारी अनुसार राम इलैक्ट्रिकल व्हीकल एजेन्सी में आग लग जाने की घटना सामने आई है। एजेन्सी संचालक ने बताया कि वह शाम ०७ बजे के आसपास प्रतिदिन की तरह एजेन्सी बंद करके चले गए थे। कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी एजेन्सी में धुआं निकल रहा है। जिस पर एजेन्सी संचालक मौके पर पहुंचे और वहां से फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई। जिस पर फायर बिग्रेड पायलट उत्तम सोनकर, फायरमैन रोहित शर्मा, प्रमोद रैकवार घटना स्थल पर पहुंचे तथा पानी की बौछारों से आग को काबू में किया गया लेकिन आग बुझने तक एजेन्सी संचालक का काफी नुकसान हो चुका था। जिसमें दो ई-आटो रिक्शा, एक कम्प्यूटर, कुर्सी टेबिल फर्नीचर आदि जलने की जानकारी सामने आई है।
 

Created On :   15 April 2022 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story