10 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई दो महिलाओं की जान 

Fire in 10-stores building, fire brigade saves two women
10 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई दो महिलाओं की जान 
10 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई दो महिलाओं की जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई के नेपियनसी रोड इलाके में स्थित एक 10 मंजिला इमारत में मंगलवार तड़के आग लग गई। छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लगी जिससे उनमें रखा ज्यादातर समान जल गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ऊपरी मंजिल पर दो महिलाएं फंस गई थी दमकल विभाग ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। एटलस नाम की इमारत की बी विंग में सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 61 में आग लगी। सूचना मिलते ही 15 मिनट में दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी।

आग की चपेट में आने से घर के दो बेड, फर्नीचर, कपड़े और दूसरे सामान जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद घर में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे लेकिन ऊपरी मंजिल पर दो महिलाएं फंस गईं थीं , बाद में उन्हें भी सुरक्षित निकल लिया गया। आग बुझाने में दमकल विभाग को चार घंटों का समय लगा। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी। 

Created On :   5 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story