कपडा प्रेस की दुकान में लगी आग, डायमण्ड चौक रेस्ट हाउस के बगल की घटना

Fire in cloth press shop, incident next to Diamond Chowk Rest House
कपडा प्रेस की दुकान में लगी आग, डायमण्ड चौक रेस्ट हाउस के बगल की घटना
पन्ना कपडा प्रेस की दुकान में लगी आग, डायमण्ड चौक रेस्ट हाउस के बगल की घटना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के डायमण्ड चौक रेस्ट हाउस के बगल में रखे कपडा प्रेस के डिब्बे में आग लग जाने से उसमेें रखे ग्राहकों के २०-२५ जोडी कपडे कपडे जलकर खाक हो गये और डिब्बा भी जल गया। यह घटना आज ०७ फरवरी की दोपहर लगभग १२ बजे की है। आगजनी की घटना की जानकारी रावेन्द्र रजक पिता प्यारेलाल रजक उम्र ३२ वर्ष निवासी खेजडा मंदिर के पास पन्ना ने डायल १०० को दी। सूचना मिलते ही तत्काल आरक्षक महेन्द्र सिंह, पायलट जीतेन्द्र रैकवार मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा फायर बिग्रेड को बुलाया गया जिस पर चालक जीतेन्द्र यादव व फायरमैन अमित सेन मौके पर पहुंचे तथा डिब्बे में लगी आग को बुझाने का कार्य किया गया। गौरतलब है कि रामगोपाल रजक पिता सुंदरलाल रजक उम्र ७५ वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना जोकि एक डिब्बा रखकर प्रेस की दुकान चलाता है ने बताया कि उसमें रखे ग्राहकों के कपडे पूरी तरह से जल गये हैं। उन्होंने बतलाया कि दुकान बंद थी उसमें अचानक कैसे आग लग गई यह समझ में नहीं आ रहा है। डायल १०० से रामगोपाल रजक कोतवाली पन्ना पहुंचे जहां पर उन्होंने आगजनी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

Created On :   8 Feb 2022 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story