- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fire in half a dozen places, fire brigade running from morning to night
दैनिक भास्कर हिंदी: आधा दर्जन स्थानों में लगी आग, सुबह से रात तक दौड़ती रही फायर ब्रिगेड

डिजिटल डेस्क कटनी । इन दिनों हर रोज आगजनी की आधा दर्जन घटनाएं हो रही हैं। कई बार आलम यह रहता है कि एक जगह की आग बुझ भी नहीं पाती है कि दूसरी जगह के लिए कॉल पहुंच जाती है। ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को भी रही। धनवाही में लगी आग बुझाकर फायर ब्रिगेड का वाहन लौट भी नहीं पाया था कि जुजावल में आग की लगने की सूचना मिली, तब फायर ब्रिगेड चालक को धनवाही से सीधे जुजावल पहुंचने कहा गया। इसी तरह उरदानी से सीधे वाहन सिजहरा भेजा गया। शुक्रवार को जिले में करीब आधा दर्जन स्थानों में आगजनी से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां सुबह से रात तक दौड़ती रहीं।
भूसा की आग बुझाने भेजे तीन वाहन-
विजयराघगढ़ ब्लाक के ग्राम उरदानी में भूसा के ढेर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह करीब 11 बजे लोगों ने भूसा के ढेर में धुआं उठते देखा तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यहां कटनी सहित विजयराघवगढ़ एवं बरही से भी फायर ब्रिगेड वाहन भेजे गए। चालक राजू ने बताया है कि जिस खेत में भूसा का ढेर रखा था, उससे कुछ ही दूरी पर बस्ती थी और यह आग यदि बस्ती तक पहुंचती तो काफी नुकसान हो जाता।
प्रतिबंध के बाद भी जला रहे नरवाई-
बताया गया है कि लोग प्रतिबंध के बाद भी नरवाई जला रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं। स्लीमनाबाद के धनवाही में नरवाई से भड़की आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस आग के फैलने से बस्ती में खतरा उत्पन्न हो गया था। जुजावल में भी नरवाई जलाने से आग भड़की थी और विजयराघवगढ़ के सिजहरा में भी नरवाई की आग दावानल बन रही थी। फायर ब्रिगेड प्रभारी शैलेष दुबे ने बताया कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर घटनाएं नरवाई जलाने से हो रही हैं। जबकि शासन ने नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया है और नरवाई जलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं पर कार्यवाही नहीं होने से ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।