डिपार्टमेंटल स्टोर में आग, सामान व फर्नीचर खाक

Fire in the departmental store, goods and furniture destroyed
डिपार्टमेंटल स्टोर में आग, सामान व फर्नीचर खाक
नागपुर डिपार्टमेंटल स्टोर में आग, सामान व फर्नीचर खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. झिंगाबाई टाकली परिसर स्थित पुरुषोत्तम सुपर बाजार के डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लगने से दो दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया। चार मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर सुपर बाजार और ऊपर निवासी कमरे हैं। शनिवार की सुबह 7 बजे इन दो दुकानों में आग लगी। एक किराना और दूसरी डेयरी तथा जनरल स्टोर्स है। दुकानों में रखा सामान व फर्नीचर जलकर खाक हो गया। दुकान मालिकों के नाम संजय छाबरिया और अंकित अग्रवाल बताए गए हैं। आग लगने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन दल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पहुंचीं। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ऊपरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही आग को नियंत्रित कर लिया गया। ऊपर की मंजिल पर रह रहे नागरिकों को सुरक्षित नीचे उतार लिया  गया था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

मारुति शो-रूम का एसी जला

अशोक चौक के पास मारुति शो-रूम की एसी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल की 3 गाड़ियां पहुंचीं। आग एसी तक सीमित रहने से अग्निशमन दल की केवल एक गाड़ी का ही आग बुझाने के लिए उपयोग किया गया। दो गाड़ियां बिना उपयोग के वापस लौट गईं। शो- रूम में अन्य जगह आग नहीं फैलने से बड़ा नुकसान टल गया। देर रात वर्धमान नगर स्थित जैन होटल के बगल में एक मकान में भीषण आग लगी, जिसे बुझाने लकड़गंज आैर गंजीपेठ से दो गाड़ियां रवाना हुईं।

Created On :   22 May 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story