- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रिहायसी मकान के कमरे में लगी आग,...
रिहायसी मकान के कमरे में लगी आग, एसी-टीवी सोफा बेड जला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में लगातार आगजनी की घटनायें सामने आ रही है तीन दिन पूर्व पन्ना नगर प्रसिद्ध गांधी चौक के समीप लगी भीषण आग में से भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद शहर में एक और आगजनी की घटना सामने आई है। गांधी चौक कोतवाली चौराहा मार्ग स्थित कुमकुम टाकीज के सामने एक रिहायसी मकान के एक कक्ष में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग लग गई। आगजनी की घटना सुबह ११ बजें घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णप्रताप सिंह पिता देव सिंह एवं उनके पुत्र उपेन्द्र सिंह बुंदेला अपने कार्य से घर से बाहर चले गये थे। उपन्द्रे सिंह जोकि एसबीआई एटीएम के लिये कैश पहँुचाने संबंधित कार्य में गनमैन का कार्य करते है उनकी धर्मपत्नि भी नौकरी में चली गई थी। घर में उपेन्द्र की माताजी और उनके बच्चे मौजूद थे। मकान के सबसे आगे वाले कक्ष जोकि बैठक और अतिथियों के लिये बना है उसमें अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई थी। बाहर से लोगों ने घर के अन्दर तेजी के साथ धुआं को निकलते देखा तब कमरें के अन्दर आग लगेे होने की जानकारी सामने आई। घर के अन्दर मौजूद परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी लगी तब उनके द्वारा कृष्णप्रताप सिंह तथा उपेन्द्र सिंह को सूचित किया गया। इसके साथ ही साथ भडक़ रही आग जो कि कमरें के अन्दर रखे एसी, टीवी, सोफा तथा बेड में लग चुकी थी कि जानकारी पुलिस तथा फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहँुच गई और कमरें के अन्दर भडक़ रही आग को पानी की बौछारें करके बुझाया गया।
आगजनी की घटना मेंं लगभग तीन लाख नुकसान
कृष्णप्रताप सिंह एवं उनके पुत्र उपेन्द्र द्वारा अपने घर को अतिथि कक्ष जिसमेंं आज आग लगी। बेहतरीन तरीके से साज-सज्जा कर बनाया गया था जिसमें कीमती सोफे,बेड,टेलीविजन की व्यवस्था करते हुये एसी लगा हुआ था। आज अज्ञात कारणों की वजह से आग लग जाने से सोफा, बेड, टेलीविजन, एसी सहित कमरें की वायरिंग और साज-सज्जा का सामान जलकर नष्ट हो गया है साथ ही साथ कक्ष का रंग रोगन भी खराब हो गया है। कहा जा रहा है कि आगजनी की घटना से लगभग ०३ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। उपेन्द्र सिंह द्वारा आगजनी संबंधित जानकारी कोतवाली को दी गई है पुलिस आगजनी की घटना की जांच कर रही है। फिलहाल आगजनी की घटना के कारणों का पता नही चल सका है।
Created On :   26 April 2022 4:26 PM IST