- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग...
शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना जिले के बराछ चौकी कस्बा मुख्यालय में एक व्यापारी की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से दुकान के अन्दर रखा लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी की घटना से दुकानदार को ०३ लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बराछ में प्रशान्त किराना स्टोर के नाम से व्यापारी उमा प्रकाश गुप्ता पिता हीरा लाल गुप्ता की उनके घर ेसे लगी दुकान है। २३ मार्च की रात्रि को दुकान बंद करने के बाद व्याापारी अपने घर में सोया हुआ था आज सुबह लगभग ०४ बजे व्यापारी की नींद खुली तो उसने पाया कि उसकी दुकान से तेजी के साथ धुँआ निकल रहा है आग तेजी से भडक़ रही है। दुकान में लगी आग को देखकर व्यापारी ने शोर मचाया जिससे उसके परिवार के सदस्य जाग गये। धीरे-धीरे गांव में आग लगने की खबर आस-पडा़ेस के साथ पूरे कस्बे में पहँुच गई। बड़ी संख्या में नींद से जागे लोग व्यापारी की दुकान तक पहँुचकर दुकान में लगी आग को बुझाने की जुगत करने लगे। रेत मिट्टी ओैर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। इसके साथ आग लगने की जानकारी १०० डायल को दी गई सूचना मिलने पर १०० डायल से पुलिस मौके पर पहँुच गई और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर आग बुझाने के लिये फायर बिग्रेड टीम को बुलाया गया। दमकल वाहन के साथ जब फायर बिग्रेड की टीम पहँुची तब तक आग की लपटों के साथ ही दुकान में रखा सामान जिसमें फ्रिज, फोटोकॉपी मशीन, स्टेशनरी से संबंधित सामान एवं किराना सामग्री तेल, डालडाडिब्बे, तीन क्ंिवटल से भी अधिक शक्कर, खाद्यान्न सामग्री, बिस्किट पैकिट कार्टून सहित दो इलैक्ट्रिक बडे तराजू, एक छोटा तराजू जलकर नष्ट हो चुके थे। फायर बिग्रेड टीम के चालक राम आसरे साहू, फायर मैन रूपेश शर्मा आदि ने पानी की बौछार करते हुये दुकान में धधक रही आग को किसी तरह बुझाया। जिससे घर की दिशा मेंं जा रही आग पर काबू पाया गया। जब पूरी तरह से आग बुझ गई तों गांव के लोगो ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा पहँुचकर व्यापारी को हुये नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आगजनी की घटना से मध्यवर्गीय व्यापारी को बड़ा नुकसान हुआ है तथा आजिविका का एकमात्र साधन समाप्त हो्र गया है ऐसे में व्यापारी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये अपना व्यवसाय पुन: शुरू कर सके इसके लिये शासन-प्रशासन को जल्द से जल्द उसकी मदद करनी होगी।
Created On :   25 March 2022 11:39 AM IST