ट्रांसपोर्टर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire in transporters warehouse, loss of lakhs
ट्रांसपोर्टर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
चंडालभाटा में सुबह हुआ अग्निकांड ट्रांसपोर्टर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर में सुबह करीब 4.30 बजे अरविंद जैन के मेरठ इंदौर रोड लाइन के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आसपास के लोगों ने धुँआ देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल के दो वाहनों ने आग को करीब 1 घंटे में नियंत्रित किया। फायर कर्मी कार्तिक सागर ने बताया कि वह आईएसबीटी फायर स्टेशन में थे तभी आग की सूचना मिली। तत्काल ही आग बुझाना शुरू किया गया। गोदाम में कपड़ों, चप्पल और ट्रेक्टर पार्ट के कार्टन भरे हुए थे जो बुरी तरह जल गए। घटना में करीब 4.50 लाख रुपयों के नुकसान का आकलन किया गया है।

Created On :   20 Aug 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story