- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भूसा गोदाम में आग बुझाते फायर मैन...
भूसा गोदाम में आग बुझाते फायर मैन शेड से गिरा, कमर और सिर में गंभीर चोटें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गौर के समीप एक डेयरी के भूसा गोदाम में लगी आग को बुझाते वक्त नगर निगम का फायर कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। आग बुझाने वह करीब 15 फीट ऊँचे शेड पर चढ़ा था कि तभी सीट फिसल गई और कर्मी भी उसके साथ जमीन पर गिर पड़ा। उसे कमर और सिर में गंभीर चोटें पहुँची हैं। इसके साथ ही सुभाष नगर में गन्ने के खेत में आग लग गई जबकि मदन महल की पहाड़ी पर झाडिय़ों की आग बुझाने में भी दमकल कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार गोरैयाघाट के पास भगवानदास श्रीपाल की फ्लोरी डेयरी में शाम 4 बजे के लगभग भूसा गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पाकर निगम से दमकल के दो वाहनों को रवाना किया। चूँकि आग काफी देर पहले से लगी थी इसलिए बहुत सी सामग्री जल चुकी थी। निगम का फायर कर्मी अनीश खान आग बुझाने शेड के ऊपर चढ़ गया तभी शेड टूटकर गिर गया जिससे अनीश भी 15 फीट की ऊँचाई से जमीन पर आ गया जिससे उसे कमर और सिर के साथ ही कई अंगों में चोटें पहुँचीं। वहीं चितरंजन वॉर्ड के सुभाष नगर में गन्ने के खेत में आग भड़क उठी जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया।
मदन महल की पहाड़ी पर भी झाडिय़ों की आग बुझाई गई। शाम करीब 8 बजे मौलाना की गली में नरेन्द्र अग्रवाल के मकान में टेबिल फेन में शॉर्ट सर्किट हुआ और उससे आग लग गई जिससे फैन और आसपास रखी कुछ सामग्री जल गई।
Created On :   26 May 2020 2:27 PM IST