फिरोजाबादः दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 35 घायल, 10 की हालत गंभीर

Firozabad: Sleeper bus traveling from Delhi to Bihar collided with truck, 10 dead, 35 injured
फिरोजाबादः दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 35 घायल, 10 की हालत गंभीर
फिरोजाबादः दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 35 घायल, 10 की हालत गंभीर

डिजिटल ​डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात करीब 11 बजे ट्रक में घुस गई। इससे बस में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 35 घायल हो गए। इनमें 10 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सैफई स्थित पीजीआई और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य के लिए अफसरों को निर्देश दिए।

 

 

घायल यात्रियों ने बताया कि बस में 110 लोग सवार थे। हादसे के समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। रफ्तार बहुत तेज थी, जिस कारण हादसा हुआ। तभी तेज झटका लगा और चीख पुकार मच गई। यात्रियों का कहना था कि हो सकता है कि ड्राइवर की झपकी लगी हो, क्योंकि टक्कर बहुत तेज हुई, ब्रेक लगाने की कोशिश ही नहीं की गई।

मौके पर पहुंचे एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने बताया कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। थोड़ी देर में एक और ने दम तोड़ दिया। सैफई भेजे गए 35 घायलों में से छह की मृत्यु हो गई।

Created On :   12 Feb 2020 10:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story