गाय को बम विस्फोट से घायल करने वालों पर हो एफआईआर

FIRs against those who injured cow from bomb blast
गाय को बम विस्फोट से घायल करने वालों पर हो एफआईआर
गाय को बम विस्फोट से घायल करने वालों पर हो एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीसीएफ इस्टेट में पाट बाबा पहाड़ी के पास के क्षेत्र में गाय को सुअरमार बम आटे में लपेटकर दिये जाने से बुरी तरह से घायल हुई गाय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ घमापुर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आटे में लपेटकर सुअरमार बम रखने पर मामला दर्ज किया है। इस मामले में विभिन्न संगठनों की ओर से कहा गया है कि जानबूझकर गायों को मारने के लिए सुअर मार बम रखे गए हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध  में हिंदू  धर्म सेना के योगेश अग्रवाल, विश्व हिन्दू महासंघ के विकास खरे, कमलेश कनोजिया, नीरज राजपूत, अभय  श्रीवास्तव, भूरा पहलवान, वरूण सोनकर, कनिष्क सिंह, जेपी पाठक आदि ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक ज्ञापन सौंपकर कहा था कि गायों को मारने की साजिश करने वालों को पकड़ा जाये।
तीसरी घटना - गायों को सुअरमार बम खिलाने की यह तीसरी घटना है और इससे पहले दो गायों की मौत भी हो चुकी है। कुछ लोग जंगली सुअर मारने के लिए बम को आटे में लपेटकर रखते हैं, गाय एवं पालतू पशु कुत्ते एवं बकरी वहाँ घास खाने जाते हैं और उनके द्वारा बम खाने से विस्फोट हो जाता है।

 

Created On :   23 Jun 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story