हज यात्रा की पहली उड़ान 29 जुलाई से, 7 दिन में 19 फ्लाइटें भरेंगी उड़ान

First flight of Haj pilgrimage to fly 19 flights from July 29
हज यात्रा की पहली उड़ान 29 जुलाई से, 7 दिन में 19 फ्लाइटें भरेंगी उड़ान
हज यात्रा की पहली उड़ान 29 जुलाई से, 7 दिन में 19 फ्लाइटें भरेंगी उड़ान

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हज यात्रियों के सब्र का इम्तहान खत्म हुआ। हज कमेटी ऑफ इंडिया और इंडियन एयर लाइंस के अनुसार हज यात्री 29 जुलाई से नागपुर इंबारकेशन पाइंट से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेंगे। यह सिलसिला 4 अगस्त तक चलेगा। 7 दिन में हज की 19 फ्लाइटें रहेंगी। 29 जुलाई से 3 अगस्त तक तीन-तीन फ्लाइट और 4 अगस्त को 1 फ्लाइट है। हर फ्लाइट में 153 यात्री होंगे। इस वर्ष भी हज यात्रा की जिम्मेदारी सेंट्रल तंजीम कमेटी को मिली है। हज यात्रियों के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।

सेंट्रल तंजीम कमेटी के सचिव हाजी मो. कलामभाई ने बताया कि 29 जुलाई को दोपहर 1.10 बजे पहली फ्लाइट से हज यात्री उड़ान भरेंगे। दूसरी फ्लाइट शाम 5 और तीसरी फ्लाइट 6.10 बजे हैं। 30 तथा 31 जुलाई को दोपहर 12.40 बजे, शाम 5.10 और 6.10 बजे, 1 अगस्त को दोपहर 1.10 बजे, शाम 5.20 तथा 6.40 बजे, 2 अगस्त को दोपहर 12.50 बजे, शाम 5.10 बजे तथा 6.30 बजे, 3 अगस्त को दोपहर 1.10 बजे, शाम 5 तथा 6.10 बजे और 4 अगस्त को शाम 6.50 बजे फ्लाइट है। प्रतीक्षा सूची में शामिल राज्य के 1854 लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। यह आंकड़ा करीब 2500 पहुंचने की संभावना है। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की व्यवस्था मीना बाउंड्री पर की जाएगी। हज कमेटी ने इन यात्रियों से सम्मतिपत्र मांगा है।

21 जून को समीक्षा बैठक
कलाम ने बताया कि 21 जून को दोपहर 12 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय मंे हज की तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता विभागीय आयुक्त अनूप कुमार करेंगे। बैठक में महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी इम्तियाज काजी, सेक्शन आफिसर जीपी मगदूम, केंद्रीय हज कमेटी के सदस्य इब्राहिम भाईजान, प्रशासकीय समिति के सदस्य जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, कस्टम एंड एक्साइज विभाग के आयुक्त, एयरपोर्ट के अपर महाव्यवस्थापक (पश्चिम विभाग) सहित संंबंधित विभागों के अधिकारी, सेंट्रल तंजीम कमेटी के अध्यक्ष हाजी अ. कदीर उपस्थित रहेंगे।

विदर्भ तरबियत शिविर  
14 जुलाई को विदर्भ तरबियत शिविर का आयोजन भालदारपुरा स्थित हज हाउस में किया गया है। प्रमुख अतिथि के रूप में हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद खान, राज्य हज कमेटी के सीईओ इम्तियाज काजी, हज कमेटी सदस्य व नागपुर सेंटर के प्रभारी इब्राहिम भाईजान व सांसद हुसैन दलवाई उपस्थित हेंगे। अध्यक्षता सेंट्रल तंजीम कमेटी के अध्यक्ष हाजी ए कदीर करेंगे। तंजीम कमेटी के उपाध्यक्ष शाहिद नसीम खान, हाजी गनी खान, अजीज खान, नियाज अहमद, मौलाना महबूब रिजवी, अ. मतीन हाजी रहमान, गुलाम मुस्तफा, आफी खान, निसार अहमद अंसारी हज यात्रा की तैयारी में जुटे हैं।  
 

Created On :   16 Jun 2018 8:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story