- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पहले किया सैल्यूट, फिर थानेदार ने...
पहले किया सैल्यूट, फिर थानेदार ने वन मंत्री के छू लिए पैर - डीजीपी के आदेश की अव्हेलना

डिजिटल डेस्क कटनी । सागर में आयोजित राजनैतिक कार्यक्रम में पुलिस के द्वारा चाय दिए जाने के मामले के बाद डीजीपी ने खाकी को लेकर जो नई गाइडलाइन तय की थी। उस गाइडलाइन को थानेदार ने बरही में धता बता दिया। यहां पर गुरुवार को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह हाथियों के द्वारा चौपट किए गए फसल की जानकारी लेने पहुंचे थे। माननीय जैसे ही कार से उतरकर कुछ आगे बढ़े। बरही नगर निरीक्षक शंकर सिंह पहले सैल्यूट मारकर अभिवादन किया। वे यहीं पर नहीं रुके बल्कि इसके बाद हाथ से मंत्री के पैर भी छू लिए। गुरुवार के दौरे का यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया। जिसके बाद लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि कटनी में अपराधियों पर तो पुलिस महकमा पहले से ही अंकुश नहीं लगा पा रहा था। अब कार्यवाही से बचने के लिए मंत्री जी के भी पैर अफसर छू रहे हैं।
पहले दौरे में ही अवहेलना
डीजीपी विवेक जौहरी ने इस संबंध में जो नई गाइडलाइन तय कि थी। उसमें स्पष्ट निर्देश रहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी उच्चाधिकारियों का डयूटी के दौरान पैर नहीं छुएगा। यदि कोई पैर छूते हुए पाया जाता है तो यह अनुशासनात्मक कार्यवाही के दायरे में आएगा और संबंधित अफसर को इस मामले में दोषी माना जाएगा। नई गाइडलाइन के बाद पहली बार जिले में किसी मंत्री का दौरा हुआ और उस गाइडलाइन में की धज्जियां अफसरों ने उड़ा दी। बताया जा रहा है कि जिस समय माननीय पहुंचे उस समय अगुवानी के लिए पुलिस के अन्य अफसर भी रहे। इसके बावजूद किसी ने भी रोक-टोक नहीं की। क्षेत्रीय विधायक और कार्यकर्ता बाद में मंत्रीजी का स्वागत करते कि इसके पहले ही टीआई अपना नंबर बढ़ाने की जुगत लगा चुके थे। सत्ता पक्ष से मामला जुड़े होने के कारण पुलिस के उच्चाधिकारी कार्यवाही करने के नाम पर बचते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद अधिकारी भी सवाल के रॉडार पर आ गए हैं।
इनका कहना है
बरही नगर निरीक्षक के द्वारा मंत्री जी के पैर छुए जाने का मामला संज्ञान में है। वायरल वीडियो की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। अधिकारियों के जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
- शिखा सोनी, एसडीओपी
Created On :   5 Sept 2020 3:42 PM IST









