- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हितग्राहियों के बनाये जायेंगे मछुआ...
हितग्राहियों के बनाये जायेंगे मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड
डिजिटल डेस्क पन्ना। मछली पालन कम समय तथा कम लागत में अधिक लाभ देने वाले सहायक व्यवसाय के रूप में ग्रामीण अंचलों में अत्यंत लोकप्रिय है। इस व्यवसाय की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसके उत्पादन के विक्रय हेतु बाजार की समस्या नहीं है। यह जानकारी जिले के सहायक संचालक मत्स्योद्योग वीके सक्सेना ने देते हुए बतलाया कि हितग्राहियों को समयानुसार तथा आवश्यकता अनुसार धन राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मछ़ुआ किसान क्रेडिट कार्ड योजना पन्ना जिले में लागू की गई है, ताकि हितग्राहियों बिचौलियों के शोषण से बचा जा सके। श्री सक्सेना ने बतलाया कि आधुनिक तकनीकी अपनाकर स्वतंत्र रूप से मत्स्य पालन कर लाभांवित हो हों। उन्होने कहा कि इस योजना अंतर्गत पन्ना जिले के समस्त समिति, समूह, व्यक्तिगत मछली पालक, नदियों से मछली पकडऩे वाले एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुड़े हितग्राही सभी के मछ़ुआ किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। श्री सक्सेना ने जिले के हितग्राहियों से अपील की है कि आवेदन पत्र के साथ तीन पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता, समग्र आईडी तालाब का पट्टा आदि दस्तावेज के साथ 16 फरवरी तक कार्यालय में प्रस्तुत करें।
Created On :   22 Jan 2022 12:16 PM IST