गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

डिजिटल डेस्क, सिवनी। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेशिंग एवं मास्क के उपयोग अन्य सुरक्षा उपायों के साथ मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउण्ड सिवनी में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन प्रातः 08.00 बजे से किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी एवं विशिष्ठ अतिथि श्री अजय डागोरिया जी, श्री शिव सनोड़िया जी, श्री विनायक शर्मा जी रहे। इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपालसिंह बघेल, संभागीय खल युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति मकसूदा मिर्जा एवं नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे की भी उपस्थिति रही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महात्मागांधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी देकर प्रारम्भ किया गया। जिसमें शहर के लगभग 120 खिलाड़ी, जागरूक नागरिक एवं अधिकारी,कर्मचारियों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। यह फ्रीडम रन मिशन बालक उ.मा.वि. सिवनी से प्रारम्भ होकर गणेश चौक,गांधी चौक,शुक्रवारी चौक,नेहरू रोड होते हुये नगर पालिका चौराहा ,बस स्टेण्ड,दल सागर से रानी दुर्गावती चौक होते हुये मिशन बालक उ.मा.वि.सिवनी में ही आकर समाप्त हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी के सिद्धान्तों को अगर हमने पालन किया होता तो आज कोरोना जैसी महामारी का सामना नहीं करना पड़ता साथ ही हमें इस जज्बे को अपने अन्दर लाना होगा कि ‘देश के लिये मेरा जीवन देश के लिये जियेंगे हम’ तब जाकर हम सच्चे नागरिक कहला पायेंगे। इसके बाद उन्होंने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता एवं कोरोना संक्रमण से बचाव की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संदीप मिश्रा पी.टी.आई. द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमति मकसूदा मिर्जा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री डी.एल.गौर हाकी संघ,श्री महेश नेमा फुटबाॅल संघ,श्री संजय शर्मा एथलेटिक्स संघ, श्रीमति जस्सी थॅामस जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्राचार्य/शिक्षकगणों तथा श्री देवेन्द्र ठाकुर,श्री प्रदीप वर्मा, श्री अनिल राजपूत,श्री प्रेम श्रीवास्तव, भावना गायकवाड़,श्री बी.एल.पटले, श्री अनिल कुमार डहेरिया एवं खेल युवा कल्याण विभाग के श्री नारायण बिसेन, श्री लक्ष्मी ठाकरे व आदिवासी विभाग के पी.टी.आई का योगदान सराहनीय रहा।

Created On :   3 Oct 2020 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story