- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अंजनगांव
- /
- मदरसे में तोड़फोड़ करने वाले पांच...
मदरसे में तोड़फोड़ करने वाले पांच गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अंजनगांवसुर्जी। तहसील के विहिगांव स्थित मदरसे से लापता हुए शेख अकरमुद्दीन अलीमुद्दीन नामक 12 वर्षीय बालक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मामले से संतप्त नागरिकों ने मदरसे में भारी तोड़फोड़ की थी। इस प्रकरण में रहिमापुर पुलिस ने पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अवेज खान उर्फ साकीब खान (20), फैजान खान नयाज खान (21), मो. वाजिद मो. जाबीर (23), सैय्यद मुजीब सैय्यद अफसर (24) और रिजवान खान मोहम्मद खान (28) है। बता दें कि दर्यापुर-अंजनगांव मार्ग स्थित विहिगांव के मदरसे में शिक्षा लेने के लिए दाखिल किए गए अकरमुद्दीन 22 जनवरी को लापता हो गया था। पश्चात दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद अंजनगांव के कुछ नागरिक संतप्त हुए ओर मदरसे में पहंुचकर उन्होंने तोड़फोड़ की थी। मामले की शिकायत रहिमापुर थाने में दर्ज की गई थी। तब से आरोपी फरार थे। थानेदार सचिन इंगले के दल ने शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Created On :   30 Jan 2022 5:18 PM IST