लोक अदालत में परिवार परमर्श केन्द्र द्वारा सुलह से निराकृत किये पांच मामले

Five cases settled by family counseling center in Lok Adalat
लोक अदालत में परिवार परमर्श केन्द्र द्वारा सुलह से निराकृत किये पांच मामले
पन्ना लोक अदालत में परिवार परमर्श केन्द्र द्वारा सुलह से निराकृत किये पांच मामले

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आज संपन्न हुई लोक अदालत में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पन्ना में प्रचलित पंाच प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण हो गया। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बताया गया कि जो प्रकरण निराकृत हुये है। उनमें साजिद खान पुराना पन्ना विरूद्ध श्रीमती मुस्कान बानों इन्द्रपुरी कालोनी, प्रदीप प्रजापति गंज सलेहा विरूद्ध श्रीमती रीता प्रजापति जैतवारा सतना, श्रीमती कलाबाई पाली गुनौर विरूद्ध हेतराम चौधरी तिन्दुहाई देवेन्द्रनगर, राम झरोखा मुहाना अजयगढ़ विरूद्ध श्रीमती पैमा केवट भुस्का लवकुश नगर छतरपुर, शिवपूजन मोहाना अजयगढ़ विरूद्ध श्रीमती पाना भुस्का लवकुश नगर छतरपुर के प्रकरण शामिल है। 

Created On :   14 Aug 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story