हाई-स्कूल परीक्षा में पांच नकल प्रकरण दर्ज

Five cheating cases registered in high school examination
हाई-स्कूल परीक्षा में पांच नकल प्रकरण दर्ज
पन्ना हाई-स्कूल परीक्षा में पांच नकल प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित १०वीं और १२वीं की बोर्ड परीक्षायें जिले मेें शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न हो रही है। चल रही परीक्षाओं में आज परीक्षा के तहत हाई-स्कूल कक्षा १०वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी छात्राओं के लिये विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें स्वाध्यायाी परीक्षा केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उच्चत्तर विद्यालय में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाये गये ०५ परीक्षार्थियों के विरूद्ध कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा नकल प्रकरण दर्ज किये गये। बोर्ड परीक्षाओं में आज पहली बार नकल प्रकरण दर्ज हुये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी मेें बताया कि आज संपन्न हुई परीक्षा में नामाकित कुल १६५६४ परीक्षार्थियों में से १५८३२ परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा ७३२ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  

Created On :   3 March 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story